India Vs New Zealand : Anushka Sharma gets Trolled for arriving with Team India | वनइंडिया हिंदी

2019-01-23 245

India Vs New Zealand, Bollywood Actress and Indian Cricket Captain Virat Kohli's Wife Anushka Sharma gets trolled for arriving Auckland with Team India. Twitter users asks BCCI to add her as part of Team India . Actually, Anushka Sharma is the only cricketer wife who is visiting Auckland with the Team .


भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर जहां क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है तो वहीं अनुष्का शर्मा का टीम इंडिया के साथ ऑकलैंड पहुंचने पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया । यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि अनुष्का को टीम के साथ ही शामिल कर लेना चाहिए या बीसीसीआई को उन्हें सेलेक्शन टीम का हिस्सा बनाना चाहिए । बता दें कि अनुष्का के अलावा कोई और क्रिकेटर की पत्नी इस मैच में नहीं पहुंची है ।